Hardik Pandya hits his 7th ODI fifty, 3rd in the last 6 innings. This has been a very good innings but he needs to carry on and help India post a good score.England pacers Sam Curran and Ben Stokes struck in quick succession to remove Rishabh Pant (78) and Hardik Pandya (64) respectively.
रिषभ पंत ने लगातार दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों पर अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। पंत 62 गेंदों में 78 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह भारत को पांचवां झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि, पांड्या 44 गेंदों में 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
#IndvsEng #3rdODI #HardikPandya